राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: सचिन पायलट अपने सभी विधायकों के साथ राहुल गांधी के निवास पर, प्रियंका गांधी अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल भी आवास पर मौजूद, सभी लोगों के बीच चल रही है अहम बैठक, सूत्रों की मानें तो पायलट कुछ और मांगें रख सकते हैं आलाकमान के सामने, खुद के सम्मान को बचाए रखने के लिए कोई बड़ा पद या राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ी जिम्मेदारी की हो सकती है मांग, लेकिन जानकारों की मानें तो मुख्यमंत्री गहलोत की रजामंदी के बिना किसी तरह की कोई मांग शायद ही मानी जाए पायलट की

Sachin Pilot(9)
Sachin Pilot(9)
Google search engine