राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात में रखी पांच मांगें, 1- पायलट को फिर से डिप्टी सीएम बनाने व एक महत्वपूर्ण विभाग देने की मांग, 2- पायलट को AICC का महासचिव भी बनाने की मांग, 3- पायलट की इच्छानुसार मंत्रिमंडल में तीन और मंत्री शामिल करने की मांग, 4- किसी बागी विधायक के खिलाफ नहीं होगी कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई और 5- अविनाश पांडे की जगह प्रियंका गांधी को राजस्थान का प्रभारी बनाने की मांग, लेकिन पायलट की पांचवीं मांग को प्रियंका गांधी ने किया तुरन्त खारिज, वहीं बाकी की मांगों पर अब तीन सदस्यीय कमेटी करेगी विचार, सोनिया गांधी द्वारा गठित की जाएगी यह कमेटी, वहीं जानकार सूत्रों की मानें तो फिलहाल पायलट की किसी भी मांग पर नहीं होगा कोई विचार, बिना किसी शर्त के एक बार वापस लौटना होगा पायलट और समर्थक विधायकों को