कोविड वैक्सीन को लेकर जारी बयानबाजी का दौर, आज उत्तरप्रदेश के झांसी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- भाजपा वालों ने जबरदस्ती लगवा दी लोगों को वैक्सीन, जिन्होंने लगवाई है वैक्सीन, उनको दिल की बीमारी हो जाएगी जल्दी, सब दवाईयां हो गई महंगी, गरीबों को नहीं मिल रहा है इलाज, हम गरीबों के लिए बढ़ाएंगे राशन की गुणवत्ता, मात्रा बढ़ाएंगे और आटा के साथ डाटा भी देंगे मुफ्त, चार चरणों का हो चुका है चुनाव, जो साथी जानकार होंगे, वो जानते होंगे भाजपा का गिरता जा रहा है ग्राफ, इस बार झांसी के लोग भाजपा की विदाई की तैयार कर रहे हैं झांकी, इस भाजपा की सरकार में हमारा किसान हो गया परेशान, हमारे किसानों की लूट हो गई, जब किसान खाद की बोरी लेकर के आया, खाद की बोरी से भी हो गई चोरी