कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, एक बार फिर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, गहलोत के इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति का गरमाना है तय, नकारा निकम्मा के बाद अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को बताया बेवकूफ, लोकसभा चुनाव के दौरान गहलोत के बेटे वैभव गेहलोत की सीट (जालोर-सिराही) पर सचिन पायलट का प्रचार करने नहीं जाने के मुद्दे पर तेज हुई खींचतान, इस पर सचिन पायलट ने कहा था कि उन्हें जालोर प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया, इसको लेकर अब अशोक गहलोत ने पायलट के बयान को बेवकूफी से जोड़ते हुए बोला है हमला, अमेठी में अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा- यह अनावश्यक मुद्दा बनता है या कई बार बनाया जाता है, चुनाव के वक्त किसी को नहीं करने चाहिए ऐसे कमेंट, ऐसी बेवकूफी भी नहीं करनी चाहिए कि मुझे बुलाया नहीं गया, मैं गया नहीं, इसका नहीं होता है कोई मतलब, वो बयान भी नहीं देना चाहिए था, उस बयान की नहीं थी जरूरत, गहलोत ने आगे कहा- चुनाव में कोई बुलाता है, कोई नहीं बुलाता, सब देखते हैं अपने समीकरण, हर उम्मीदवार अपने हिसाब से नेताओं को बुलाता है प्रचार के लिए, कांग्रेस के कंट्रोल रूम में करता है रिक्वेस्ट, यह नहीं होना चाहिए मुद्दा, इसके साथ ही अशोक गहलोत ने कहा- प्रियंका गांधी वहां पर आई थीं, सचिन पायलट साथ आते तो नहीं थी कोई दिक्कत, सब उनका करते वेलकम