केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में कल RLP जिला मुख्यालयों पर करेगी प्रदर्शन- बेनीवाल का एलान: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने का किया एलान, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा- जिस जज्बे के साथ नौजवान सेना में भर्ती होता था, उसका ही केंद्र के मोदी सरकार ने बना दिया मजाक, आप नौजवान को अग्नीपथ योजना के तहत सेना में लेंगे, 6 महीने की हथियार चलाने की ट्रेनिंग देंगे और 4 साल बाद निकाल दोगे, तो फिर बाहर आकर बढ़ेंगी गैंगवार की घटनाएं, बेनीवाल ने कहा- 16 जून 2022 गुरुवार को सुबह 11:00 बजे राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती रैलियों के आयोजन में युवाओं को दो वर्ष की आयु में छूट देने की मांग को लेकर व सेना में संविदा भर्ती के निर्णय के विरोध में केंद्र सरकार के नाम दिया जायेगा ज्ञापन, यदि सरकार ने इस निर्णय पर पुनर्विचार करके नहीं लिया वापस, तो देश का नौजवान सड़कों पर उतरेगा और केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ करेगा विरोध, जरूरत पड़ी तो आरएलपी देश की संसद का घेराव करने से भी नहीं हटेगी पीछे