‘2023 में मेवाड़-मारवाड़ की सभी सीटों पर RLP लड़ेगी विधानसभा चुनाव’- हनुमान बेनीवाल का बड़ा एलान: हाल ही में राजस्थान की दो सीटों पर उपचुनाव एवं पंचायत चुनाव में RLP के बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साहित हनुमान बेनीवाल ने किया बड़ा एलान, 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर किया एलान- ‘दो सीटों की जीत पर कांग्रेस को नहीं है ज्यादा खुश होने की आवश्यकता, 2023 में जनता समेट देगी कांग्रेस की दरियां भी, आगामी विधानसभा चुनाव में आरएलपी मेवाड़ और मारवाड़ की सभी सीटों से लड़ेगी चुनाव’, वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘बीजेपी को आरएलपी और बीटीपी सहित निर्दलीयों ने मिलकर एक जगह तीसरे तो दूसरी जगह खिसका दिया एक से चौथे स्थान पर’