RLP प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट से किया आग्रह, टोंक जिले में हुए शंकर लाल मीणा हत्याकांड और बजरी माफियाओं के खिलाफ बोलने का किया आग्रह, सांसद बेनीवाल ने कहा- सचिन पायलट को बोलना चाहिए इस मामले में, टोंक है पायलट का निर्वाचन क्षेत्र, पायलट बोलते है भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर, बजरी के मामले में भी बोलना चाहिए सचिन पायलट को, वर्ष 2018 के चुनाव में लोगों ने सचिन पायलट के नाम से डाला था वोट, मैं सचिन पायलट से करता हूं अपील, पायलट बोले बजरी माफियाओं के खिलाफ, इस मामले में पायलट खुलकर आए सामने