राजस्थान में टोंक जिले में हुए शंकर मीणा हत्याकांड और बजरी के मामले में सचिन पायलट ने दिया बयान, घटना के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने पायलट की खामोशी पर दिया था बड़ा बयान, सांसद हनुमान बेनावील ने कहा था कि सचिन पायलट इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ें, वही देर रत सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए इस मामले में दिया बयान, सचिन पायलट ने लिखा- टोंक जिले के पीपलू में शंकर मीणा जी की हत्या बेहद दुःखद है, मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है और दुःख की इस घड़ी में मैं उनके साथ हूँ,मुझे उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को दिलाएगा अतिशीघ्र सख़्त से सख़्त सजा, समाज में अपराधों की कोई जगह नहीं है और ऐसी घटनाओं के खिलाफ हम सब खड़े हैं