बिहार घमासान: आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस के लचर प्रदर्शन पर फोड़ा हार का ठीकरा, तिवारी ने कांग्रेस को महागठबंधन के लिए बताया बोझ, कहा- महागठबंधन के पांव की ज़ंजीर बन चुकी है कांग्रेस, कांग्रेस के 70 उम्मीदवार चुनाव लड़े लेकिन कुल 70 सभाएं भी नहीं की कांग्रेस ने, राहुल गांधी के अलावा कोई बड़ा नेता यहां तक कि प्रियंका गांधी तक नहीं आईं बिहार, और जो नेता आए वो बिहार के हालात जानते तक नहीं थे, जब बिहार में कांग्रेस को व्यापक चुनाव प्रचार की थी जरूरत तब राहुल गांधी अपनी बहन के शिमला आवास पर कर रहे थे पार्टी, क्या इन तरह चलाई जाती है पार्टी?, कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर देती है लेकिन अधिक सीटों पर जीतने में असफल रहती है
RELATED ARTICLES