बिहार की तारापुर में RJD तो कुशेश्वरस्थान में JDU आगे, गड़बड़ी की आशंका जताते हुए दरभंगा पहुंचे तेजस्वी: बिहार की दो विधानसभा सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू और मुंगेर जिले के तारापुर सीट से राजद प्रत्याशी आगे, कांग्रेस रह गई दोनों ही सीटों पर काफी पीछे, मतगणना के बीच दरभंगा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा -‘हम जीतेंगे भारी मतों से, प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम हैं यहां, हमारी नजर रहेगी हर किसी पर, जनादेश की चोरी नहीं होने देंगे हम’, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों ने डाल रखा है दरभंगा में डेरा, इधर तारापुर में RJD प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद ने संभाला है मोर्चा, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दोनों सीट पर जीत का किया है दावा, लालू ने कहा-‘दोनों सीटों पर हमारी जीत है सुनिश्चित, मुंगेर में जगदानंद सिंह को भेजा गया और दरभंगा में तेजस्वी यादव कर रहे हैं कैंप’

हार की तारापुर में RJD तो कुशेश्वरस्थान में JDU आगे
हार की तारापुर में RJD तो कुशेश्वरस्थान में JDU आगे

Leave a Reply