डिप्टी सीएम मौर्य पर राजभर का तंज- उप का मतलब होता है चुप, केशव कुछ बोलेंगे तो जीभ काट लेगी भाजपा: उत्तरप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर कसा जोरदार तंज, राजभर ने डिप्टी सीएम को 69 हजार शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले में बोलने की दी चुनौती, राजभर का बयान- ‘अगर केशव मौर्य इस पर कुछ बोंलेगे तो बीजेपी काट लेगी उनकी जीभ’, राजभर कौशांबी के सिराथू में एक कार्यक्रम में कर रहे थे शिरकत, पत्रकारों ने जब पूछा कि यह केशव जी का है गृह जनपद और वो यहीं से लड़ रहे हैं चुनाव, ऐसे में आपके लोग कैसे जीत पाएंगे चुनाव? इस पर राजभर ने कहा- ‘केशव जी के नाम नहीं है रजिस्ट्री, अगर हिम्मत है तो 69 हजार शिक्षक भर्ती में 27 फीसदी आरक्षण को लेकर हुआ है घोटाला , इस पर केशव मौर्य दिखाएं कुछ बोलकर, बीजेपी उनकी काट लेगी जुबान’, केशव मौर्य के उप मुख्यमंत्री के पद को लेकर चुटकी लेते हुए राजभर ने कहा- ‘डिप्टी का मतलब होता है उप माने चुप, बीजेपी के लोगों ने चुप कराकर है रखा’

डिप्टी सीएम मौर्य पर राजभर का तंज
डिप्टी सीएम मौर्य पर राजभर का तंज
Google search engine