धरियावद में कांग्रेस प्रत्याशी नगराज बड़ी जीत की ओर, सीएम गहलोत के मास्टरस्ट्रोक ने बिगाड़ा भाजपा का खेल!: धरियावद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के नगराज ने बनाई विजयी बढ़त, बस औपचारिक घोषणा होना है बाकी, भाजपा के खेत सिंह चल रहे काफी पीछे, नगराज ने 20 वें राउंड के बाद बनाई 22 हजार से ज्यादा की लीड, वहीं निर्दलीय थावरचन्द हैं तीसरे नंबर पर, नगराज ने पूर्व विधायक गौतम लाल के गढ़ लसाड़िया में बनाई जोरदार बढ़त, पिछले कई चुनाव में कभी भी इस इलाके में कांग्रेस को नहीं मिले इतने वोट, क्या गौतम लाल को बिसराना भाजपा को पड़ा भारी? गौतमलाल मीणा के पुत्र कन्हैया को टिकट नहीं देना भाजपा को पड़ा भारी, या सीएम गहलोत की रणनीतिक कुशलता ने जीत की सुनिश्चित, सीएम गहलोत प्रचार के अंतिम दौर में गए थे गौतम लाल मीणा के घर, परिवार से मिल उनके निधन पर जताया था शोक, क्या गहलोत का यह मास्टरस्ट्रोक बना कांग्रेस की जीत का कारण?

धरियावद में ढहा भाजपा का गढ़, कांग्रेस की बड़ी जीत
धरियावद में ढहा भाजपा का गढ़, कांग्रेस की बड़ी जीत
Google search engine