पायलट कल मारवाड़ दौरे पर, बिलाड़ा में दीवान परिवार तो जैतारण में निंबोल के परिजनों को बंधाएंगे ढांढस: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कल फिर रहेंगे मारवाड़ दौरे पर, सचिन पायलट कल सुबह करीब 11:30 बजे पहुंचेंगे जोधपुर के बिलाड़ा, पायलट यहां पूर्व मंत्री माधोसिंह दीवान के पुत्र के निधन पर जताएंगे शोक, सीरवी समाज के धर्मगुरु और गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री माधव सिंह दीवान के बड़े बेटे लक्ष्मण सिंह का सोमवार तड़के हो गया था निधन, पायलट दीवान परिवार को बंधाएंगे ढांढस, यहां से पायलट जाएंगे पाली के जैतारण, पायलट निंबोल गांव जाकर राजस्थान युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव मोहब्बत सिंह को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि, पालयट मोहब्बत सिंह के परिजनों को बंधाएंगे ढांढस, युवा नेता निंबोल का हालही में हुआ था निधन, धरियावद के लसाड़िया में सीएम गहलोत की जनसभा के दौरान बिगड़ी थी तबीयत, सीएम गहलोत ने भी निंबोल जाकर मोहब्बत सिंह को दी थी श्रद्धांजलि

पायलट कल फिर मारवाड़ के दौरे पर
पायलट कल फिर मारवाड़ के दौरे पर

Leave a Reply