राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार हुआ रिकॉर्ड मतदान, मतदान का आंकड़ा पहुंचा 75 प्रतिशत के पार, निर्वाचन विभाग ने आज शाम जारी किए अंतिम आंकड़े, राजस्थान में कुल 75.45 प्रतिशत हुआ मतदान, जिसमें 74.62 प्रतिशत मतदान बीते दिन हुआ ईवीएम से, वहीं 0.83 फीसदी मतदान हुआ पोस्टल बैलेट व होम वोटिंग के जरिए, राजस्थान निर्वाचन विभाग के सीईओ प्रवीण गुप्ता लेकर चल रहे थे 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य, निर्वाचन विभाग ने इसके लिए चलाई थी स्वीप, एक्टिविटी निर्वाचन विभाग ने अंततः 75 के लक्ष्य को किया हासिल, बीते दिन प्रदेशभर में मतदान को लेकर था भारी उत्साह, प्रदेशभर के कई बूथों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान को लेकर देखी गई थी लंबी कतारें, वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर बीते दिन देर रात तक हुआ था मतदान