कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस ने पाँच राज्यों में की महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति, राजस्थान में राखी गौतम को दी ज़िम्मेदारी, कोटा दक्षिण से कांग्रेस की प्रत्याशी थी राखी गौतम, संदीप शर्मा के सामने लड़ा था पिछला चुनाव, पिछले दिनों PCC की टीम में किया था शामिल, अब मिली महिला कांग्रेस में बड़ी ज़िम्मेदारी, वही आंध्रप्रदेश में लैम.थंटिया कुमारी को मिली ज़िम्मेदारी, बिहार में सरवत जहां फातेमा, जम्मू- कश्मीर में शमीमा रैना, और त्रिपुरा में सर्बनी घोष चक्रवर्ती को दी ज़िम्मेदारी