आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित करने के बाद गरमाई सियासत, AAP सांसद संजय सिंह के समर्थन में आए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, आज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए किया गया है निलंबित, इसे लेकर बेनीवाल ने बोला केंद्र की मोदी सरकार पर हमला, हनुमान बेनीवाल ने कहा- मणिपुर की घटना से विश्व पटल पर देश का नाम हुआ है खराब, ,मणिपुर हिंसा के मामले में हमारी मांग है की सदन में प्रधानमंत्री जी स्वयं उस चर्चा में रहे मौजूद और दे उसका जवाब,चुंकि एक सांसद को लोक सभा /राज्य सभा में अपनी बात कहने का है अधिकार, ऐसे में अगर सांसद यहां बात नही रखेगा तो कहां रखेगा, मगर राज्य सभा में इस विषय से जुड़ी बात रखने के कारण राज्य सभा सांसद संजय सिंह का निलंबन करना लोकतंत्र की है हत्या, बता दें मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर संजय सिंह नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समीप जा पहुंचे थे, पीयूष गोयल की शिकायत पर संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए किया निलंबित