धरियावद उपचुनाव की हार के लिए राजकुमार रोत और कांति भाई जिम्मेदार, किया विश्वासघात- वेलाराम घोघरा: धरियावद विधानसभा उपचुनाव में बीटीपी प्रत्याशी की हार के बाद भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) में बढ़ी कलह, बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ.वेलाराम घोघरा ने अपनी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत और कांति भाई को पार्टी प्रत्याशी की हार के लिए ठहराया जिम्मेदार, घोघरा ने कहा- ‘विधायक रोत ने किया विश्वासघात, राजकुमार रोत, पार्टी से सांसद प्रत्याशी रह चुके कांति भाई रोत आदिवासी, मणीलाल गरासिया और भवंर भाई ने मिलकर किया पार्टी विरोधी काम और निर्दलीय थावरचंद का दिया साथ, इसके साथ ही किया लोगों को गुमराह करने का प्रयास, जिससे धरियावद चुनाव में बीटीपी को हार का करना पड़ा सामना, विधायक व अन्य पदाधिकारी अगर बीटीपी प्रत्याशी के विरोध में नहीं होते तो बीटीपी जीत जाती चुनाव,’ धरियावद में गणेशलाल मीणा को प्रत्याशी घोषित करने के बावजूद पार्टी के विधायक और अन्य नेताओं ने निर्दलीय थावरचंद मीणा के लिए किया था प्रचार

img 20211108 223001
img 20211108 223001
Google search engine