किसानों को सीएम गहलोत की सौगात, फसल बीमा में राज्यांश प्रीमियम भुगतान के लिए 500 करोड़ की मंजूरी: अतिवृष्टि और अनावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की किसानों को बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्यांश प्रीमियम भुगतान के लिए सीएम गहलोत ने दिए आदेश, तात्कालिक आवश्यकता के आधार पर 500 करोड़ रूपये की राशि अतिरिक्त उपलब्ध कराने से संबंधित प्रस्ताव को दी मंजूरी, प्रस्ताव के अनुसार खरीफ 2021 में राज्य के 12 से 15 जिलों में अतिवृष्टि और अनावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए किसानों को तत्काल दी जानी है सहायता, राज्यांश प्रीमियम मिलने के बाद ही बीमा कंपनियां किसानों को क्लेम का करती हैं वितरण, वित्त विभाग की ओर से चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भेजा गया था प्रस्ताव, राज्यांश प्रीमियम भुगतान के लिए विभिन्न बजट मदों में अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने का भेजा गया था प्रस्ताव, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी