अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी, विवाह समारोह और शिक्षण संस्थाओं को लेकर सरकार ने दी ये बड़ी छूट: पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण में कमी के कारण कोरोना के पॉजिटिव मामलों में की जा रही है निरन्तर गिरावट दर्ज, ऐसे में गहलोत सरकार ने की राजस्थान में अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी, जन सामान्य की सुविधा एवं आवश्यक सेवाओं एवं वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए की गाइडलाइन जारी, जिसके अनुसार- अब शादी समारोह का आयोजन खुले स्थान पर कोविड नियमों के अनुसार किये जा सकेंगे, साथ ही राजनैतिक समारोह, खेलकूद गतिविधियां, धार्मिक आयोजन खुले स्थान पर करने के निर्देश भी किये गए जारी, इन आयोजनों में लोगों को बुलाने की संख्या पर अब नहीं होगी कोई बंदिश, वहीं 15 नवंबर से सभी शिक्षण संस्थाओं में 100 फीसदी क्षमता के साथ शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने की भी अनुमति की गई प्रदान, सभी निर्देश आज रात 12 बजे से होंगे लागू

अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी
अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी
Google search engine