राजस्थान का सबसे बड़ा सियासी अपडेट: एक बार फिर चली सचिन पायलट को पीसीसी चीफ से हटाने की चर्चा, विश्वसनीय सूत्रों ने किया दावा- जब तक पायलट हैं कांग्रेस में तब तक बने रहेंगे पीसीसी चीफ भी, अगर पायलट करते हैं बगावत तब ही सम्भव होगा ऐसा तो, वहीं आलाकमान भी अभी नहीं है किसी तरह के फेरबदल के मूड में, उधर बात करें सरकार में दूसरे उपमुख्यमंत्री की तो उससे नहीं पायलट को कोई बड़ा नुकसान, ऐसे में दूसरे उपमुख्यमंत्री पर नहीं होगा अब पायलट का विरोध, लेकिन कौन होगा प्रदेश का दूसरा उपमुख्यमंत्री?, सूत्रों की मानें तो जाट या एससी-एसटी विधायक को किया जा सकता है ओब्लाइज, ऐसे में लालचंद कटारिया और गोविंद सिंह डोटासरा का नाम आता पहली पंक्ति में

Sachin Pilot 1037941641 1589910250
Sachin Pilot 1037941641 1589910250
Google search engine