राजस्थान: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की संयुक्त ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस, पूनियां ने कहा- प्रियंका गांधी ने 1 हज़ार बसें भेजने की नोटंकी की, सीएम गहलोत ने प्रवासियों के नाम पर राजनीति की, प्रदेश में सिर्फ दहाई के आंकड़े में ट्रेनें चल रही हैं, टिकट के पैसों के नाम पर भी राजनीति की, कांग्रेस ने टिकट वहन करने की बात की लेकिन उसका भी कोई अता-पता नहीं है, प्रवासी पैदल चलने को मजबूर हुए, पिछले तीन दिन से भरतपुर बॉर्डर पर बस भेज कर कहा यूपी सरकार परमिशन नहीं दे रही, इनमें से अधिकतर बसों के जो नंबर दिए वो बसों के थे ही नहीं, यह श्रमिकों और प्रवासियों को अपमानित करने का काम है

Img 20200520 Wa0116
Img 20200520 Wa0116
Google search engine

Leave a Reply