राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस के प्रवक्ता व अलवर जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर ने दिया बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए जसवंत गुर्जर ने प्रदेश में कभी भी उपचुनाव होने की कही बात, जसवंत गुर्जर ने कहा- छह माह के कार्यकाल में प्रदेश में भाजपा की सरकार रही है फेल, सरकार की ओर से जनहित में नहीं किए गए कोई कार्य, बल्कि कांग्रेस की जनहित की योजनाओं को बंद करने या उनका नाम बदलने का ही किया गया कार्य, प्रदेश की जनता उब चुकी है भाजपा सरकार से, आगे बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा- यह सरकार पूरी तरह हुई है फेल साबित, इस कारण प्रदेश में उप चुनाव की स्थिति का करना पड़ सकता है सामना, इसके साथ ही जसवंत गुर्जर ने आगे कहा- कांग्रेस को इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश में मिली है अच्छी सफलता, हालांकि अलवर सहित कुछ अन्य सीटों पर पार्टी को नहीं मिल पाई जीत, पार्टी की ओर से जीती और हारी सीटों को लेकर की जा रही है समीक्षा, चुनाव में जो भी कमी रही, उनमें जरूर किया जाएगा सुधार