‘उनके अंदर राम मंदिर बनने की टीस..’, सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस के बड़े नेता पर तीखा पलटवार

कांग्रेस के हिंदू बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने गंभीरता और गरिमा से बात करने की नसीहत, गुजरात में बीजेपी को हराने दावों पर भी दिया करारा जवाब

sdhn
sdhn

लोकसभा में इस वक्त विपक्ष सत्ताधारी एनडीए सरकार पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. इस समय नेता प्रतिपक्ष की बागड़ोर पहली बार राहुल गांधी के हाथों में है और राहुल गांधी इतिहास के सबसे मजबूत विपक्ष के साथ मोदी 3.0 सरकार की मजबूत से घेराबंदी कर रहे हैं. सदन में बीजेपी के उम्मीदवार की अयोध्या में हार का भी बार बार जिक्र किया जा रहा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसद में दिए भाषण को प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि उनके अंदर राम मंदिर बनने की टीस है.

यह भी पढ़ें: ‘राजनीति में सभी को हिंदू बनने की होड़ लेकिन..’ राहुल गांधी पर शंकराचार्य का करारा तंज

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अयोध्या के बारे में जो वो कहते हैं उससे लगता है कि जिस भव्य तरीके से प्रभु राम का मंदिर बना उसकी टीस नजर आती है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि अयोध्या में एयरपोर्ट बना, जमीन छीनी गई, लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया था कि अयोध्या के इनोग्रेशन में वहां के लोगों को बहुत दुख हुआ. इस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी जबसे नेता प्रतिपक्ष बने हैं, तब से उनके आचरण में परिपक्वता के स्थान पर घबराहट और उद्दंडता नजर आती है.

शिव के भक्त तो राम के विरोधी भी थे

संसद में राहुल गांधी के हिंदू को लेकर दिए बयान पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘यदि आप अपने को शिव भक्त कहते हैं तो धार्मिक विषयों पर सम्मान और गरिमा के साथ बात करिए. भगवान राम के लिए तो भगवान शंकर ने भी राम की स्तुति गाई है. शिव के भक्त तो राम के विरोधी भी थे. अहंकार को छोड़कर विनम्रता, ईमानदारी के साथ गंभीरता और गरिमा से बात करिए.’

यह भी पढ़ें: हम गुजरात में मोदी और बीजेपी को वैसे ही हराएंगे, जैसे हमने उन्हें अयोध्या में हराया- राहुल गांधी

गुजरात में कांग्रेस का वोट हुआ आधा

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हराने के कांग्रेस के दावों पर भी पलटवार किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस का वोट फीसद आधा हो गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वहां ऐसे सीटें हारी जो वे सन 1947 से नहीं हारे थे और उसमें इंडिया गठबंधन के सहयोगी ने ही उनका वोट फीसद खाया है. उन्होंने कहा कि हम जब विपक्ष में थे, तब गुजरात मॉडल करके दिखाया था. मध्य प्रदेश में हमने कृषि के क्षेत्र में काम कर दिखाया. कर्नाटक में जीरो फीसदी ब्याज पर किसानों को पैसे देकर दिखाया है.

Leave a Reply