राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पूरी हुई वोटिंग, अब सिर्फ वो ही मतदाता वोट डाल पाएंगे जो मतदान केंद्रों में लगे हुए हैं लाइन में, प्रदेश की 199 सेटों पर हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक हुई 68.24% वोटिंग, जयपुर जिले में 5 बजे तक 69.22 प्रतिशत, अजमेर में 65.75, अलवर में 69.71, बांसवाड़ा में 72.49, बारां में 73.12 प्रतिशत, बाड़मेर में 69.98, भरतपुर में 67.26, भीलवाड़ा में 68.39, बीकानेर में 66.56 प्रतिशत, बूंदी में 70.40, चित्तौड़गढ़ में 69.68, चूरू में 70.22, दौसा में 67.29 प्रतिशत, धौलपुर में 74.11, डूंगरपुर में 65.86, गंगानगर में 72.09, हनुमानगढ़ में 75.75, जैसलमेर में 76.57 प्रतिशत, जालौर में 64.10, झालावाड़ में 73.37, झुंझुनूं में 68, जोधपुर में 64.32, प्रतिशत, करौली में 65.12, कोटा में 70.02, नागौर में 66.73, पाली में 60.71, प्रतापगढ़ में 73.36, राजसमंद में 66.75, सवाईमाधोपुर में 65.33, सीकर में 68.48, सिरोही में 63.62, टोंक में 68.78 उदयपुर में 64.98 प्रतिशत हुआ मतदान