राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र २.०, PCC में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सीएम गहलोत, कप जोशी, सचिन पायलट, डोटासरा, रंधावा समेत कई नेता रहे मौजूद, घोषणा पत्र समिति अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी ने कहा-हमारा घोषणा जो मिशन हम 2030 को लेकर चल रहे है उसको देखकर बनाया है, मुख्यमंत्री गहलोत ने जन घोषणा पत्र को आधार बनाकर किया है काम, हम नया राजस्थान 2030 को लेकर जन घोषणा पत्र की कर रहे है लॉन्चिंग, घर की महिला मुखिया को 10 हज़ार रुपए एक मुश्त देने की हमने दी है गारंटी, कामधेनु योजना के अंतर्गत हम पशुओं का करवाएंगे बीमा और किसी भी कारण पशु मरता है तो उसे मिलेंगे 45 हज़ार रुपये, इसके साथ ही 2 रुपये किलो में खरीदेंगे गोबर, कॉलेज विद्यार्थियों को लैपटॉप, अंग्रेजी स्कूल खोलेंगे, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, ओपीएस को लेकर कानून बनाने की हम दे रहे हैं गारंटी, 2030 के विजन को लेकर हम बढ़ रहे है आगे, किसानों को हम 2 लाख रुपये का बिना ब्याज देंगे ऋण, युवाओं को लेकर हम कर रहे है नवाचार, हम सरकार आने के बाद करवाएंगे जातिगत जन गणना, 25 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपए का हम स्वास्थ्य बीमा देंगे, किसानों को क्रेडिट कार्ड देंगे