हम जातिगत जनगणना लागू करके रहेंगे, इस बार राजस्थान में सरकार होगी रिपीट -खरगे

mallikarjun kharge
mallikarjun kharge

राजस्थान कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- राजस्थान में हमारी सरकार बनने के बाद हम जातिगत जनगणना लागू करके रहेंगे, इस बार राजस्थान में सरकार रिपीट होगी, प्रधानमंत्री ने 15 लाख रुपए हर खाते में आने का वादा किया, दो करोड़ रोजगार का वादा किया, किसानों  की आय दो गुणा करने की वादा किया लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया, इसीलिए मैं कहता हूं कि नरेंद्र मोदी झूठो के सरदार हैं, खरगे ने आगे कहा- राजस्थान है कांग्रेस का मजबूत गढ़, हम वही वादे करते हैं जो पूरा कर सकते हैं, चाहे वो राज्य या केंद्र के हो, हम जो वादे करते हैं वो हम निभाते है, पिछले घोषणा पत्र के 95 प्रतिशत वादे हमने जो कोई वो पूरे किए, यह है बहुत बड़ी उपलब्धि, पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- गुजरात मे बच्चों की हालत है खराब, कुपोषण के है शिकार, उनमें है प्रोटीन की कमी, ये ऐसी जगह है जहां 3 बार मोदी रहे मुख्यमंत्री, उसके बाद बने प्रधानमंत्री उसके बाद भी वहां के है ये हालात, जब यूपीए सरकार के दौरान हम मनरेगा लेकर आये थे तब विपक्ष के साथ-साथ उसे वक्त के अर्थशास्त्रियों ने भी खूब टीका टिप्पणी थी, पैसा कहां से लाएंगे लेकिन सोनिया गांधी और यूपीए सरकार ने मनरेगा की लागू और गांवो में लोगों को इसका फायदा मिला, मोदी सरकार ने हमारा मजाक उड़ाते हुए मनरेगा को हमारी विफलता का स्मारक बताया, बाद में इसी योजना में सबसे ज्यादा रोजगार मिला

Google search engine