राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने संभागों में उपाध्यक्ष व जिलों में महासचिव किए नियुक्त, जानिए किसे मिली जगह

rajasthan pcc
rajasthan pcc

राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर लगातार जारी, प्रदेश के सभी संभागों में उपाध्यक्ष व जिलों में महासचिव किए गए नियुक्त, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी की सूची, अजमेर संभाग में रामविलास चौधरी, बांसवाड़ा में हंगामी लाल मेवाड़ा, भरतपुर में घनश्याम मेहर, बीकानेर में जगदीश चंद्र जांगिड़, जयपुर में रमेश खंडेलवाल, जोधपुर में भरत राम मेघवाल, कोटा में कैलाश मीणा, पाली में सुशील शर्मा, सीकर में नसीम अख्तर इंसाफ, उदयपुर में रतन देवासी को बनाया गया संभाग उपाध्यक्ष, वहीं जिलों में अजमेर सिटी में सफिया जुबेर, अजमेर ग्रामीण में सुदर्शन सिंह रावत, अलवर में जसवंत गुर्जर, बांसवाड़ा में गणेश घोघरा, बारां में इंदिरा मीणा, बाड़मेर में राजेश चौधरी, भरतपुर में पुष्पेंद्र भारद्वाज, भीलवाड़ा में प्रशांत बैरवा, बीकानेर शहर में शिमला देवी नायक, बीकानेर ग्रामीण में पूसाराम गोदारा, बूंदी में अजीत सिंह यादव, चित्तौड़गढ़ में लाल सिंह झाला, चूरू में मुकेश भाकर, दौसा में राजपाल शर्मा, धौलपुर में मीनाक्षी चंद्रावत, डूंगरपुर में गोपाल कृष्ण शर्मा, गंगानगर में जिया उर रहमान, हनुमानगढ़ में फूल सिंह ओला, जयपुर शहर में रोहित बोहरा, जयपुर ग्रामीण में आर सी चौधरी, जैसलमेर में राजेंद्र मुंड, जालौर में मोहन नागर, झालावाड़ में संजय कुमार जाटव, झुंझुनू में रामसिंह कस्वा, जोधपुर शहर नार्थ में अमित चचान, जोधपुर शहर साउथ में ओमाराम मेघवाल, जोधपुर ग्रामीण में विक्रम सिंह शेखावत, करौली में राजेंद्र शर्मा, कोटा शहर में इंद्राज सिंह गुर्जर, कोटा ग्रामीण में देशराज मीणा, नागौर में मनोज मेघवाल, पाली में हरीश चौधरी, प्रतापगढ़ में महेंद्र सिंह, राजसमंद में चेतन डूडी, सवाई माधोपुर में राखी गौतम, सीकर में विशाल जांगिड़, सिरोही में अंजना मेघवाल, टोंक में प्रशांत शर्मा, उदयपुर शहर में चांदमल जैन, उदयपुर ग्रामीण में सुरेश मिश्रा को बनाया गया जिला महासचिव

Google search engine