राजस्थान की राजनीति से जुडी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सैनिक कल्याण मंत्री और उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा को मुख्यमंत्री गहलोत ने मंत्री पद से किया बर्खास्त, कहा जा रहा है की गुढ़ा जबसे सचिन पायलट के हुए है करीबी तभी से मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ और अपनी ही सरकार के खिलाफ गुढ़ा दे रहे थे बयान, कुछ समय पहले गुढ़ा ने एक कार्यक्रम में माता सीता को लेकर दिया था विवादित बयान, वायरल हुए वीडियो में गुढ़ा ने कहा था कि माता सीता बहुत सुंदर थी और उनकी इसी सुंदरता के चलते ही भगवान राम और रावण जैसे अद्भुत इंसान पागल थे उनके पीछे, अब गुढ़ा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग दे रहे है अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं, वहीं इससे पहले भी गुढ़ा मंत्री प्रमोद जैन भाया और मंत्री शांति धारीवाल को लेकर दे चुके है बयान, पेपर लीक और भ्रष्टाचार को लेकर भी गुढ़ा ने कहा था कि गहलोत सरकार में हो रहा है भ्रष्टाचार, इस बयान के बाद बीजेपी ने जमकर साधा था गहलोत सरकार पर निशाना, वहीं आज गुढ़ा ने विधानसभा में एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा और दिया था बड़ा बयान, गुढ़ा ने आज कहा कि राजस्थान में जिस तरह से महिला सुरक्षा देने में हम रहे असफल, महिलाओं पर बढ़े हैं अत्याचार, हमें मणिपुर की बात उठाने की जगह झांकना चाहिए अपनी गिरेबान में, यह सच्चाई है कि राजस्थान में महिला सुरक्षा में हम हो गए हैं असफल, बता दें कुछ दिन पहले प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया था बयान कि कोई भी अब पार्टी के खिलाफ देगा बयान, तो उस पर पार्टी करेगी कड़ी कार्यवाही, इसी के तहत आज राजेन्द्र गुढ़ा को मंत्री पद से किया गया है बर्खास्त