कांग्रेस को फिर सताया बगावत का डर – गुपचुप बांटे जा रहे सिंबल: राजस्थान के 50 शहरी निकायों में होने जा रहे पार्षद चुनावों के लिए कांग्रेस ने बांटें सिंबल, लेकिन इस बार भी कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने की बजाय गुपचुप सिंबल देने का फार्मूला ही अपनाया, इससे पहले 6 नगर निगमों के चुनावों और 21 जिलों में हो रहे पंचायतीराज चुनावों में भी यही फॉर्मूला अपनाया था कांग्रेस ने, वहीं पहले की तरह ही विधायकों की राय को ही ज्यादा महत्व दिया गया है टिकट वितरण में, चुनाव में किसी भी तरह की बगावत के डर से यह फार्मूला अपना रही है कांग्रेस, पार्षद चुनाव के लिए शुक्रवार यानि कल है नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन, इसलिए गुरुवार को ही सिंबल बांटने का काम किया जा रहा है पूरा, पार्षदों के लिये 11 दिसंबर को होगा मतदान, जबकि 20 दिसंबर को होगा नगरपालिका अध्यक्षों का चुनाव

Pcc Jaipur 30 1507641847 263001 Khaskhabar
Pcc Jaipur 30 1507641847 263001 Khaskhabar
Google search engine