पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान: ट्वीट कर लिखा- एनडीए सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण समाज के विभिन्न वर्ग विरोध करने के लिए सामने आ रहे हैं, किसान भी काले कानूनों का विरोध कर रहे हैं, अपने संकटों को हल करने के बजाय केन्द्र सरकार अपने ही लोगों के खिलाफ हथियार उठा रही है, चूंकि इस आंदोलन के लिए देश के सभी किसान संगठन एक साथ आए हैं, इसलिए इसकी संवेदनशीलता को समझते हुए भारत सरकार को उनके साथ बिना किसी देरी के शुरू करनी चाहिए बातचीत
RELATED ARTICLES