अजब-गजब पहेली जैसी कार्यशैली है कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह की: कांग्रेस की गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके विश्वेन्द्र सिंह के बीजेपी के नेताओं के साथ भी है गजब का तालमेल, बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेताओं के ट्वीट्स को रिट्वीट करने के साथ ही लगभग सभी के साथ हैं मधुर सम्बंध भी, हाल ही में जयपुर में शुरू हुई हाथी सवारी पर अपने साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को भी दिया सम्मानजनक क्रेडिट, कहा- ‘मैंने व भाई सतीश पूनियां ने मिलकर काम किया, आखिरकार जो हम चाहते थे उसमें सफल रहे,’ इस पर सतीश पूनियां ने भी दिया विश्वेंद्र सिंह को दिया सम्मानजनक जवाब, लिखा- आपकी पहल से ही मुझे मिली प्रेरणा, आपकी प्रेरणा से ही मैं महावतों के लिए कर सकता काम,’ अमूमन राजनीति में बहुत कम देखने को मिलती है दो विरोधी दलों के नेताओं के बीच ऐसी जुगलबंदी
RELATED ARTICLES