Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़अजब-गजब पहेली जैसी कार्यशैली है कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह की: कांग्रेस की...

अजब-गजब पहेली जैसी कार्यशैली है कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह की: कांग्रेस की गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके विश्वेन्द्र सिंह के बीजेपी के नेताओं के साथ भी है गजब का तालमेल, बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेताओं के ट्वीट्स को रिट्वीट करने के साथ ही लगभग सभी के साथ हैं मधुर सम्बंध भी, हाल ही में जयपुर में शुरू हुई हाथी सवारी पर अपने साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को भी दिया सम्मानजनक क्रेडिट, कहा- ‘मैंने व भाई सतीश पूनियां ने मिलकर काम किया, आखिरकार जो हम चाहते थे उसमें सफल रहे,’ इस पर सतीश पूनियां ने भी दिया विश्वेंद्र सिंह को दिया सम्मानजनक जवाब, लिखा- आपकी पहल से ही मुझे मिली प्रेरणा, आपकी प्रेरणा से ही मैं महावतों के लिए कर सकता काम,’ अमूमन राजनीति में बहुत कम देखने को मिलती है दो विरोधी दलों के नेताओं के बीच ऐसी जुगलबंदी

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
कांग्रेस को फिर सताया बगावत का डर – गुपचुप बांटे जा रहे सिंबल: राजस्थान के 50 शहरी निकायों में होने जा रहे पार्षद चुनावों के लिए कांग्रेस ने बांटें सिंबल, लेकिन इस बार भी कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने की बजाय गुपचुप सिंबल देने का फार्मूला ही अपनाया, इससे पहले 6 नगर निगमों के चुनावों और 21 जिलों में हो रहे पंचायतीराज चुनावों में भी यही फॉर्मूला अपनाया था कांग्रेस ने, वहीं पहले की तरह ही विधायकों की राय को ही ज्यादा महत्व दिया गया है टिकट वितरण में, चुनाव में किसी भी तरह की बगावत के डर से यह फार्मूला अपना रही है कांग्रेस, पार्षद चुनाव के लिए शुक्रवार यानि कल है नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन, इसलिए गुरुवार को ही सिंबल बांटने का काम किया जा रहा है पूरा, पार्षदों के लिये 11 दिसंबर को होगा मतदान, जबकि 20 दिसंबर को होगा नगरपालिका अध्यक्षों का चुनाव
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img