कैंपस बना राजनीति का ‘अखाड़ा’, पहले नमाज तो अब ABVP के कार्यकर्ताओं ने पढ़ी हनुमान चालीसा: राजस्थान कॉलेज इन दिनों पढ़ाई से ज्यादा राजनीति का बना ‘अखाड़ा’, स्टूडेंट्स के कॉलेज कैम्पस ग्राउंड में नमाज पढ़ने पर हुआ काफी हो-हल्ला, अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट्स ने कॉलेज कैम्पस में किया हनुमान चालीसा का पाठ, बिरसा मुंडा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाते हुए एबीवीपी प्रदेश मंत्री हुश्यार मीना और उनके साथ मौजूद स्टूडेंट्स ने कैम्पस में बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद किया हनुमान चालीसा का पाठ, ABVP का बयान- ‘धर्म के नाम पर कॉलेज की जमीन से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़’, अब एनएसयूआई भी उतरी मैदान में, एनएसयूआई का आरोप- ‘नमाज पर आपत्ति जताने वाले शिक्षक थे आरएसएस से जुड़े, किसी भी व्यक्ति के धर्म के नाम पर प्रताड़ित करना है गलत, एनएसयूआई ने भी कॉलेज कैम्पस और राजस्थान यूनिवर्सिटी में रखा है प्रोटेस्ट का कार्यक्रम
RELATED ARTICLES