राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वीडियो बना चर्चा का विषय, मुख्यमंत्री गहलोत ने एक भावुक वीडियो जारी कर समझाई एक वोट की कीमत, कहा- आपके एक वोट से आपको 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलता है मुफ्त, वो दिन गए जब बीमारी का इलाज करवाने के लिए बेचनी पड़ती थी गहनें और ज़मीने, आपके एक वोट से मिलता है 500 रूपए में सिलेंडर, आपके एक वोट से आपको मिलती है 100 यूनिट बिजली मुफ़्त, आपके एक वोट से 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को हर महीने मिलती है अन्नपूर्णा राशन किट मुफ़्त, आपके एक वोट से 1 करोड़ बुज़ुर्ग और महिलाओं को मिलती है सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आपके एक वोट से रोडवेज़ बसों में महिलाओं का लगता है आधा किराया, आपके एक वोट से सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा होता है सुरक्षित, उन्हें OPS की मिलती है गारंटी, आपके एक वोट से बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में मिलेगी मुफ़्त शिक्षा, आपके एक वोट से सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को मिलेंगे मुफ्त लैपटॉप, आपके एक वोट से घर की महिलाओं को साल में 10 हज़ार रूपए की मिलेगी सम्मान राशि, अगर अभी तक आपको स्मार्टफोन नहीं मिला है तो आपके एक वोट से आपको मिलेगी वो भी, धार्मिक बहकावे में आकर या भड़काऊ भाषण सुनकर अगर गलत वोट दे दिया तो आपका हो जाएगा नुक्सान, अगर आपने गलत वोट दे दिया तो ये सारी योजनाएं हो जाएगी बंद, अगर आपने गलत वोट दे दिया तो सिर्फ़ अमीरों के बारे में सोचने वाली आ जाएगी सरकार, यह पहले भी हुआ है जब वो लोग आ जाते हैं तो मुफ्त इलाज दवाएं बंद हो जाती हैं सिलेंडर के दाम बढ़ जाएंगे बहुत, अपने बारे में सोचकर अपने परिवार के बारे में सोचकर दीजिए वोट