राजस्थान में चुनाव के चलते स्टार प्रचारकों के दौरे जारी, आज कांग्रेस नेता व NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार रहे जयपुर दौरे पर, इस दौरान उन्होंने जयपुर में पत्रकारों से बातचीत कर केंद्र की भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- आज पूरे देश भर में राजस्थान की होती है चर्चा, देश में जब भी नंबर वन बनने का होता है मौका, राजस्थानी लोग नहीं हटते पीछे, देश में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत हुई है राजस्थान से, पंचायती राज की शुरुआत भी की गई थी राजस्थान से, हम सरकार को देते हैं टैक्स, बदले में सरकार हमें देती है रोजी-रोटी, कपड़ा, मकान, सड़क, बिजली, पानी, भाजपा के लोग खुद कहते हैं, अशोक गहलोत के खिलाफ नहीं है कोई गुस्सा, चिरंजीवी योजना की हर जगह हो रही है प्रशंसा, नेताओं के बच्चे पढ़ते हैं अंग्रेजी मीडियम में, गरीब, महिला, किसान, दलित का बच्चा क्यों नहीं पढ़ सकता, यह मॉडल है जन कल्याणकारी मॉडल, हम जनता के टैक्स से ही सब करते हैं कुछ, जब सब कुछ जनता के टैक्स से होता है तो फिर जनता के लिए करना चाहिए काम, आखिर हम सरकार क्यों चुनते हैं, जब सरकार बदले में कुछ नहीं देती, नेताओं को बिजली पानी भत्ता मिलता है, टेलीफोन भत्ता मिलता है तो आम जनता को भी मिलना चाहिए, प्रधानमंत्री मोदी का फेवरेट मुद्दा है विभाजन का मुद्दा, राजस्थान आकर प्रधानमंत्री मोदी को कहना पड़ रहा है कि वह 450 रुपए में देंगे सिलेंडर, जो हर जगह विभाजन की बात करते थे वह भी अब ऐसा बोलने लग गए, प्रधानमंत्री मोदी देशभर में करते हैं ध्रुवीकरण की बात, इस बार राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी, सरकार बदलने की परिपाटी बदलेगी, राजस्थान में सरकार के खिलाफ नहीं है कोई नाराजगी, भाजपा के पास नहीं है कोई मुद्दा, नफरत बंटवारे की करते हैं बात, 15 लाख खाते में देने की कही थी बात, 2 करोड़ रोजगार देने की कही थी बात, प्रधानमंत्री मोदी तो वर्तमान में देश के है प्रधानमंत्री, वह गारंटी क्यों देते हैं, उन्हें तो तुरंत लागू कर देना चाहिए भाजपा शासित राज्यों में, उनको बताना चाहिए चिरंजीवी योजना देश भर में कब कर रहे हैं लागू, ओल्ड पेंशन स्कीम देश में कब होगी लागू