राजस्थान विधानसभा चुनाव में धर्म और हिंदुत्व को लेकर भाजपा का हल्ला बोल जारी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोनिया गांधी को दिया बड़ा चैलेंज, जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा- राजस्थान की वीरों की भूमि में जो व्यवहार कांग्रेस कर रही है वह है दुर्भाग्यपूर्ण, चुनाव आते है इनके नाटक हो जाते हैं शुरू, प्रियंका गांधी यज्ञ करने का गायत्री मंत्र बोलने का करती है नाटक, वो कहती हैं मुझे मेरी दादी ने सिखाया गायत्री मंत्र, मैं सोनिया गांधी से चैलेंज करके कहता हूं वो बोलकर दिखाए गायत्री मंत्र, हिन्दू धर्म कभी नहीं सिखाता बांटना, साधू मारे जाते हैं तो चव्वनी नहीं मिलती, लेकिंग रोड पर इकबाल मारे जाते हैं तो उन्हें दिया जाता है 50 लाख का मुआवजा, ऐसी तुस्टीकरण की राजनीति करती है कांग्रेस, कांग्रेस है PFI की जननी, चुनाव में PFI को दंगा करवाने का पूरा मौका देगी कांग्रेस, इसलिए रहिये संभलकर, उदयपुर में कन्हैया लाल के साथ आतंकियों ने गला रेतने का किया कुकृत्य, अब हमें बटन दबाकर लोकतांत्रिक तरीके बदला लेने की है जरूरत