c37bc06a 9a65 498f 878e 4e8ed8ec4efc
c37bc06a 9a65 498f 878e 4e8ed8ec4efc

राजस्थान भाजपा के विधायक को आया हार्ट अटैक, खाजूवाला विधायक और पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को आया हार्ट अटैक, आज सुबह 9 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया, वही विधायक मेघवाल को तुरंत परिजन पीबीएम अस्पताल में स्थित हल्दीराम हार्ट केयर सेंटर लेकर गए, जहां उन्हें स्टंट लगाया गया, वही अब विधायक डॉ. विश्वनाथ खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, मिली जानकारी के अनुसार विधायक को रविवार सुबह सीने में दर्द महसूस हुआ था और घबराहट और पसीना आने की शिकायत थी, वे स्वयं एमबीबीएस डॉक्टर हैं, ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य गड़बड़ लगा तो परिजनों को सूचना दी, इस पर उन्हें तुरंत हल्दीराम सेंटर पहुंचाया गया, जहां सभी सीनियर डॉक्टर पहुंच गए और एंजियोग्राफी की गई और इसमें ब्लॉकेज मिलने पर तुरंत स्टंट लगा दिया गया, डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की दी है सलाह

Leave a Reply