592865ae 570f 4d61 8160 0142a4d56172
592865ae 570f 4d61 8160 0142a4d56172

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान दौसा सहित सात सीटों के हारने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने का दिया था बयान, वही लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सभी में उत्सुकता आखिर किरोड़ीलाल मीणा कब देंगे इस्तीफा, कांग्रेस भी कई बार इस मामले को लेकर दे चुकी है बयान, वही अब ख़ुद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में दिया बयान, किरोड़ी मीना ने कहा- इस्तीफ़े की पेशकश तो करते रहते हैं, कह दिया है तो करना पड़ेगा, इसके साथ ही किरोड़ी मीना यह भी कहा कि दिल्ली और राजस्थान में दोड़ेगी सरकार

Leave a Reply