राजस्थान भाजपा सह प्रभारी विजया राहटकर ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, आज दौसा में भाजपा द्वारा आयोजित आपातकाल विरोध दिवस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- जो संविधान को बदलने का करते हैं दुष्प्रचार, उन्होंने 62 बार बदला संविधान, भाजपा कांग्रेस के संविधान बदलने के दुष्प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देने को है तैयार, आपातकाल में लाखों लोगों को जेल की सलाखों के पीछे ठूंसा गया, कांग्रेस ने संविधान में ऐसे शब्द किए शामिल, जो संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दिए ही नहीं, कांग्रेस ने बाबा साहब के विचार को किया दरकिनार, आज का दिन कांग्रेस द्वारा संविधान खत्म करने की कुचेष्ठा का है दिन, आज नई पीढ़ी को बताना जरूरी है आखिर कैसी है कांग्रेस ?, हम उन लोगों का करते हैं सम्मान, जिन्होंने आपातकाल के काले अध्याय का किया विरोध