राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा घोषित नये जिलों के रिव्यू को लेकर भजनलाल सरकार की ओर से कमेटी गठित करने के बाद से गरमाई सियासत, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने भजनलाल सरकार को दी खुली चेतावनी, सांचौर को जिला यथावत रखने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन, इस दौरान पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा- अगर सांचौर जिले को हटाया तो कर लूंगा आत्मदाह, पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा जिलों की स्थापना की गई, भाजपा उक्त जिलों के रिव्यू को लेकर कमेटी बनाकर लोगों में पैदा कर रही है भ्रम की स्थिति, विश्नोई ने विधायक जीवाराम चौधरी पर भी जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप, इसके साथ ही लोगों से हिम्मत रखने व उत्साह के साथ संघर्ष के लिए तैयार रहने का किया आह्वान