राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, RLP के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में जब बेनीवाल से सवाल पूछा गया कि लोकसभा चुनाव के बाद क्या सचिन पायलट से हुई बातचीत? क्या अब आप दोनों के बीच खत्म हो गया विवाद? इस पर बेनीवाल ने कहा- मैंने सचिन पायलट की दो बार की है मदद, सरकार गिराने के वक्त भी मैंने की थी उनकी मदद, बेनीवाल ने आगे कहा- तीन MLA जब मेरे जीत कर आए थे, तब भी मैंने कहा था कि सचिन पायलट को बनाओ मुख्यमंत्री, मेरे यहां तो वह सभा करने नहीं आए थे, जबकि मैंने उन्हें बुलाया था, मेरे यहां 30 से 40 हजार हैं गुर्जर, अगर वह आते तो मुझे मिलता इसका फायदा, लेकिन नहीं आने से नुकसान भी नहीं हुआ, इतना ही नहीं आगे बेनीवाल ने कहा- वैसे भी यह लोग मेरे से नहीं हैं खुश, इन्हें तो चापलूस या उठाई गिरे टाइप के लोग आते हैं पसंद, मैं तो हूं लीडर, मुझे कोई दूसरा नेता कैसे कर सकता है पसंद