कांग्रेस के शासन में राजस्थान बना बलात्कारियों का अड्डा, बहन-बेटियां घर में भी नहीं सुरक्षित- दिलावर: BJP प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने फिर दिया विवादित बयान, दिलावर ने वीडियो बयान जारी कर कांग्रेस सरकार पर लगाया बड़ा आरोप- ‘कांग्रेस शासन में राजस्थान बन गया है बलात्कारियों का अड्डा, पुलिस स्टेशन, स्कूल ,घर या अन्य जगह हमारी व आपकी बहिन बेटियां नहीं है सुरक्षित, पुलिस जबरदस्ती ले जाती है उन्हें उठाकर, फिर चौकी में ले जाकर रात में महिला के साथ अधिकारी- कर्मचारी बलात्कार करने की करता है कोशिश’, बूंदी की घटना का जिक्र करते हुए दिलावर ने कहा- ‘SHO शौकत खान, भगवान राम का नाम नहीं लेता, इसकी जाति के लोग कांग्रेस को बड़ी संख्या में देते हैं वोट, इसलिए उनको नाराज नहीं करने के लिए बनाया जा रहा है बहाना, जबकि मैंने भाषण में कुछ कह दिया था तो मुझे गिरफ्तार करने के लिए घूम रही है पुलिस, वो तो मैं ले आया हाईकोर्ट से स्टे’, दिलावर के बलात्कारियों का अड्डे वाले बयान को लेकर चर्चाओं का दौर है जारी

कांग्रेस के शासन में राजस्थान बना बलात्कारियों का अड्डा, बहन-बेटियां घर में भी नहीं सुरक्षित- दिलावर
कांग्रेस के शासन में राजस्थान बना बलात्कारियों का अड्डा, बहन-बेटियां घर में भी नहीं सुरक्षित- दिलावर

Leave a Reply