कोरोना केस बढ़ गए लेकिन आपके दिमाग में ये बात नहीं आई की बढ़ानी चाहिए सैंपलिंग- CM गहलोत की फटकार: कोरोना कंट्रोल के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लाइव ओपन बैठक जारी, बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैंपलिंग नहीं बढ़ाने को लेकर अफसर को लगाई फटकार, सीएम गहलोत ने कहा- ‘पिछले सात दिन में इतने ज्यादा कोरोना आ गए केस, लेकिन सैंपलिंग के फिगर 3 से 4 हजार के है बीच, क्या आपके दिमाग में यह बात नहीं आती कि बढ़ानी चाहिए सैंपलिंग? क्या आपको 10 हजार सैंपल नहीं लेने चाहिए? यह कौन तय करता है? आपके इतने केस आ गए तो सैंपल क्यों नहीं बढ़ाए? राजस्थान में केवल जयपुर ही ऐसी जगह है जहां आ रहे हैं इतने ज्यादा केस, यह प्रदेश की है राजधानी, इसे आप मत लेना हलके में, दिल्ली के हालत देखे हैं क्या आपने? वहां कितने केस आ रहे हैं? यह हाथ से निकल गया तो कुछ नहीं होगा, जर्मनी, अमेरिका में मच गया है हाहाकार, सैंपलिंग बढाकर हालात काबू कीजिए’