सपा MLC पर IT छापे पर भड़के अखिलेश बोले- BJP को सता रहा हार का डर, इनका ED, IT से गठबंधन: इत्र व्यापारी पम्पी जैन के यहां आयकर कार्रवाई पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया- ‘पहले से पता था कि समाजवादियों पर पड़ेंगे छापे, एक महीने पहले से था पता, सेंट्रल एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग, जांच एजेंसियों का हो रहा बैजा इस्तेमाल, भाजपा दिल्ली से लाती है ऐसी एजेंसियां, पीयूष जैन का सपा से नहीं है कोई संबंध, जैन का भाजपा से है संबंध, पीयूष जैन के यहां छापे से नोटबंदी का सच आया सामने, अपनी खीज मिटाने के लिए पुष्पराज पर हुई छापेमारी, नफरत की दुर्गंध फैलाती है भाजपा, विजय यात्रा को मिल रहे समर्थन से बौखला गई है भाजपा, हार का डर सता रहा है भाजपा को, दिल्ली और पूरे देश से जाने कितने नेता आ गए हैं यूपी, भाजपा ने ED, IT और सीबीआई से किया गठबंधन, यूपी की जनता ने मन बनाया की बीजेपी का होगा सफाया, बीजेपी सरकार ने कन्नौज के विकास का काम रोका, कन्नौज हो सुगंध की राजधानी, इत्र से व्यापारी ही नहीं किसान भी है जुड़े, भाजपा ने काउ मिल्क प्लांट का किया सत्यानाश’, अखिलेश यादव ने कन्नौज में की प्रेसवार्ता