राज ठाकरे और उनकी मां व बहन हुई कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र में कोविड की स्थिति मानी जारी नियंत्रण में: मनसे प्रमुख राज ठाकरे हुए कोरोना पॉजिटिव, ठाकरे की मां और बहन भी आए कोरोना की चपेट में, पहले राज ठाकरे की मां हुईं थीं कोरोना का शिकार, उसके बाद करवाया गया घर के दूसरे सदस्यों का टेस्ट, अब परिवार के तीन सदस्य पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव, जानकारों की मानें राज ठाकरे हो गए हैं होम क्वारंटीन और पार्टी कार्यकर्ताओं संग होने वाली उनकी एक मीटिंग को भी कर दिया गया है पोस्टपोन, हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना स्थिति अब मानी जा रही है पूरी तरह कंट्रोल में, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1632 नए मामले आए हैं सामने, वहीं 40 लोगों ने गंवाई है अपनी जान, ऐसे में ये आंकड़े दूसरे राज्यों की तुलना में ज्यादा लग सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के लिहाज से यह आंकड़े कहे जाएंगे मुफीद, महाराष्ट्र में अब रीकवरी रेट पहुंच गई है 97.46% पर

img 20211023 wa0215
img 20211023 wa0215

Leave a Reply