मीडिया संस्थानों पर बरसे सीएम गहलोत पर राठौड़ का तंज- अपराधबोध से ग्रस्त मुख्यमंत्री की अशोभनीय टिप्पणी: मीडिया पर बरसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा तंज- ‘मीडिया जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की करता है प्रशंसा, उन्हें बताता है नंबर एक मुख्यमंत्री, तो वह फूले नहीं समाते और जब कोई मीडिया यथार्थ-तथ्यपरक लिखता हैं खबरें, तो अपराधबोध से ग्रस्त मुख्यमंत्री जी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ ‘मीडिया’ पर ही दोष मढ़कर करते हैं अशोभनीय टिप्पणी’, सीएम गहलोत ने आज प्लांट खबरों को लेकर एक मीडिया संस्थान को लिया था आड़े हाथ, राहुल गांधी से उनकी मीटिंग को लेकर खबरों को बताया था टेबल स्टोरी, इसके बाद सियासी गलियारों में भी आ रहा है मिक्स रिएक्शन, सीएम गहलोत के बयान पर अब राजेन्द्र राठौड़ ने कसा है तंज