जेएमएम प्रतिनिधिमंडल के राज्यपाल से मिलने के आग्रह को राजभवन ने किया खारिज, इस्तीफा देंगे सोरेन!: झारखंड में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जेएमएम प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलने का मांगा था समय, लेकिन राजभवन ने प्रतिनिधिमंडल के आग्रह को किया खारिज, राज्यपाल को भेजी गई इस चिट्ठी के बाद झारखंड की राजनीति में सियासी हलचलें हुईं तेज, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार राजभवन में हेमंत सोरेन अपनी इस सरकार का दे सकते हैं इस्तीफा, और फिर से शपथ लेकर बन सकते हैं मुख्यमंत्री, क्योंकि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग ने उन्हें दिया है अयोग्य करार, ऐसे में सोरेन की सदस्यता जानी है तय, हालांकि राजभवन के जेएमएम के आग्रह को खारिज करने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हेमंत सोरेन राजभवन से चिट्ठी मिलने से पहले ही वह सदस्यता से दे सकते हैं इस्तीफा, कुल मिलाकर के अब सभी की नजरें टिकी हैं राजभवन, आखिर राजभवन का अगला कदम क्या होगा और कब हेमंत सोरेन को दिया जाएगा मिलने का समय