केजरीवाल ने पास किया बहुमत, 62 में से 59 आप विधायक रहे मौजूद, 3 रहे अनुपस्थित, विपक्ष में पड़े 0: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से लाया गया कॉन्फिडेंस मोशन आसानी से हुआ पास, बीजेपी विधायकों की गैरहाजिरी में हुई वोटिंग में केजरीवाल के समर्थन में 58 ‘आप’ विधायकों ने किया वोट, जबकि विपक्ष में नहीं आया एक भी मत, 70 सीटों वाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के हैं 62 विधायक, मत विभाजन के जरिए आप सरकार नेदिखाया बहुमत, विधायकों को खड़ा करके की गई वोटों की गिनती, डिप्टी स्पीकर सहित 59 विधायक सदन में रहे मौजूद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ‘आप’ के जो तीन विधायक नहीं हैं, उनमें से एक सत्येंद्र जैन हैं जेल में, दूसरे विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल गए हुए हैं कनाडा, जबकि एक अन्य विधायक नरेश बाल्यान गए हुए हैं आस्ट्रेलिया, कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया का नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर सिसोदिया समेत 12 विधायकों से संपर्क कर उन्हें तोड़ने की कोशिश का लगाया था आरोप, इसके बाद पिछले शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने विश्वास मत का प्रस्ताव रखा था सदन में