पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा कल शाम अपने अंतिम पड़ाव जम्मू कश्मीर पहुंची, वहीं भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से केवल टीशर्ट में चल रहे राहुल गांधी ने अंतिम पड़ाव में थाम लिया जैकेट का दामन, जम्मू और कश्मीर के कठुआ में शुक्रवार की रैली के दौरान जैकेट पहने हुए देखा गया राहुल गांधी को, हालांकि कठुआ में हो रही है हल्की बारिश भी, यात्रा में राहुल के साथ शिवसेना सांसद संजय राउत समेत कई नेता मिला रहे हैं कदमताल, बीते सप्ताह राहुल ने बताया था कि मध्य प्रदेश में ठंड में ठिठुरती फटे कपड़े पहनी हुई बच्चियों से मिलने के बाद यात्रा में केवल टीशर्ट ही पहनने का किया था फैसला, खास बात है कि राहुल गांधी की टीशर्ट को लेकर गरमाई हुई है देशभर की राजनीति, बीते सप्ताह हरियाणा के अंबाला में राहुल ने ने कहा था- ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं क्यों यह सफेद टीशर्ट पहना हुआ है, क्या मुझे ठंड नहीं लगती? मैं आपको कारण बताता हूं, केरल में जब यात्रा शुरू हुई थी… तो गर्मी थी, लेकिन जब हम मध्य प्रदेश पहुंचे, तो थोड़ी सर्दी थी, एक दिन तीन गरीब लड़कियां फटे कपड़ों में मेरे पास आईं… जब मैंने उन्हें देखा तो वे कांप रही थीं, क्योंकि उन्होंने ठीक कपड़े नहीं पहने हुए थे, उस दिन मैंने तय कर लिया था कि जब तक मैं कांपने नहीं लगता, मैं केवल टीशर्ट ही पहनूंगा,’ ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अब आज देश के कई राष्ट्रवादी चैनल्स पर राहुल गांधी के जैकेट पहनने पर देखी जा सकती है बड़ी डिबेट