किसान सम्मलेनों के जरिए लगातार सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोल रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पाली के सादड़ी में गहलोत सरकार की दुखती रग पर रखा हाथ, पूर्ववर्ती भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार के समय के अपने संघर्ष को याद कर पायलट ने कहा- हमारी सरकार बने हो गए हैं चार साल, वसुंधरा राज के जिन घोटालों पर हमने लगाए थे आरोप और जिनके हैं सबूत भी, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है सरकार, विपक्ष में 5 साल कड़ी मेहनत से हमने सरकार बनाई, उन पांच सालों में वसुंधरा की सरकार थी राजस्थान में, हमने वसुंधरा सरकार को दी थी चुनौती कि आपके भ्रष्टाचार और काले कारनामों को हम करेंगे एक्सपोज, जो पाए जाएंगे दोषी उनके खिलाफ करेंगे कार्रवाई, केंद्र की मोदी सरकार गांधी परिवार को बेवजह कर रही है परेशान, और राजस्थान में हमारी सरकार बीजेपी राज के प्रमाणित घोटालों पर भी नहीं कर रही है कार्रवाई, मैं प्रतिशोध की भावना से नहीं करना चाहता काम, लेकिन जिन लोगों के भ्रष्टाचार को बेनकाब करके हम सत्ता में आए उन लोगों से लेना पड़ेगा हिसाब, आप सब जानते हो बीजेपी राज में कितने जमीन और शराब के घोटाले, कई देश छोड़कर भाग गए, ललित मोदी जी बैठे हैं विदेश में, उन लोगों का नाम जिनके साथ जुड़ा था, उनके खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई, जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे, जिनको बेनकाब करके हमने राजस्थान में बनाई है सरकार, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो जनता हमारी बात पर नहीं करेगी विश्वास, कांग्रेस की सरकार रिपीट हो सकती है, लेकिन हमने जो आरोप लगाए हैं और जिनके प्रमाण हैं, उन पर तो कीजिए कार्रवाई, सियासी गलियारों में लम्बे समय है इन बातों की चर्चा, आखिर सीएम गहलोत पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के किसी भी घोटाले के क्यों नहीं करवाते जांच, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल तो खुलेआम हजारों बार राजे-गहलोत गठबंधन को लेकर लगा चुके हैं गम्भीर आरोप, ऐसे में अब सचिन पायलट ने अघोषित रूप से बेनीवाल के आरोपों का कर दिया है समर्थन, ऐसे में गहलोत सरकार पर इन आरोपों से प्रदेश की सियासत में देखा जा सकता है भारी उबाल