हाल ही में कर्मचारियों संगठनों के साथ संवाद के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों में बड़ा हमला बोलते हुए सचिन पायलट को बताया था कोरोना, वहीं अब सीएम गहलोत के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए पायलट गुट के विधायक वेद सोलंकी ने दिया बड़ा बयान, महाराज कॉलेज में छात्रों के एक कार्यक्रम में सचिन पायलट के साथ शिरकत करते हुए सोलंकी ने कहा- ‘अगर कोई वायरस पार्टी में वाकई में है और वो कोरोना से भी अधिक है घातक तो इसकी अविलंब वैक्सीनेशन की है जरूरत, यदि समय पर पार्टी आलाकमान की ओर से नहीं कराया गया वैक्सीनेशन तो आने वाले वक्त में देखने को मिल सकते हैं इसके घातक परिणाम’, यही नहीं सोलंकी ने आगे कहा- सीएम गहलोत हैं वरिष्ठ नेता, उन्होंने जो कहा है उस पर टिप्पणी करना भी होगी छोटे मुंह बड़ी बात, बावजूद इसके अगर कोई वेरिएंट आया है और वो है कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक, तो फिर ये राजस्थान की सियासत के लिए नहीं है सही, यही वजह है कि हम पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को उक्त मामले को गंभीरता से लेने की कर रहे हैं मांग, अब मुख्यमंत्री ने बीमारी का नाम बता ही दिया है तो फिर जल्द से जल्द वैक्सीनेशन भी होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा मिल सके इसका फायदा,’ इस दौरान विधायक सोलंकी ने उपस्थित छात्रों के साथ ‘कोरोना की वैक्सीन सचिन पायलट’ के नारे भी लगाए